भारतःपीएम मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे को लेकर किया ट्वीट

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. 15 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. 15 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना मुंबई से 360 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिला स्थित करमाड की है. सभी मजदूर पटरी के सहारे जालना से भुसावल की ओर पैदल अपने घर (मध्य प्रदेश) लौट रहे थे. थकान की वजह से सभी मजदूर पटरी पर ही लेट गए. सुबह सवा पांच बजे एक ट्रेन वहां से गुजरी. मजदूरों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और सभी ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
भारतीय चैनल एनडीटीवी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया: "महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं. रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से बात कर चुका हूं और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हर संभव मदद दी जा रही है." बताया जा रहा है कि हादसा बेहद दर्दनाक था. घटना के समय इलाके में चीख-पुकार मच गई. मिली ।
खबरों के अनुसार, मजदूरों को ट्रैक पर देखने के बाद लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन फिर भी सही समय पर ट्रेन नहीं रुक पाई. हादसे का शिकार हुए 14 मजदूरों की मौत हो चुकी है. 5 लोग घायल हैं. औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
aXA6IDQ0LjIwMS43Mi4yNTAg ejasoft island