इमरान खान पर कोरोना का संकट: फैसल ईधी पाए गए पॉजिटिव, हाल ही में हुई थी PAK पीएम से मुलाकात

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता और ईधी फाउंडेशन के प्रमुख, फैसल एधी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिन्हें वर्तमान में इस्लामाबाद के एक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।यहां घबराने वाली बात यह है, पाकिस्तान मीडिया चैनल GEO के मुताबिक यह कार्यकर्ता फैसल ईधी हाल ही में पीएम इमरान से मिला था।
जागरण के मुताबिक, पाकिस्तान को कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने के मकसद से फैसल ईधी नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान को एक चेक दिया था। हालांकि, अब फैसल ईधी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। ऐसे में इमरान खान के ऊपर कोरोना वायरस का संकट मंडरा रहा है। इमरान खान स्वयं क्वारंटाइन (Self Quarantine) में जा सकते हैं।