पाकिस्तान में कोरोना वायरस से दहशत, 2 मार्च से अफगानिस्तान से लगी सीमा करेगा बंद

इस्लामाबाद। चीन से निकलकर कोरोना वायरस दुनिया के लगभग 50 देशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस के
इस्लामाबाद। चीन से निकलकर कोरोना वायरस दुनिया के लगभग 50 देशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगी अपनी सीमा को 2 मार्च से बंद करने का फैसला किया है।
दैनिक जागरण के अनुसार पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय द्वारा बलूचिस्तान फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक को लिखे पत्र में कहा गया है, 'चमन में पाक-अफगान सीमा को 2 मार्च 2020 से 7 दिनों की प्रारंभिक अवधि के लिए बंद कर दिया जाएगा। देशों के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ये फेसला लिया गया है। इस अवधि के दौरान दोनों देशों के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे।
शनिवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद देश में घातक वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या चार हो गई है।
aXA6IDMuMjM5LjU5LjMxIA==
ejasoft island