पाकिस्तान में भारी बारिश से 17 लोगों की मौत, कई घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के चलते हुई घटनाओं में कम से कम 17
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के चलते हुई घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। इस राज्य में वर्षा जनित हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
दैनिक जागरण के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश के कारण कम से कम 10 घर और स्कूल की एक इमारत तबाह हो गई जबकि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश से पाकिस्तान के पंजाब और बलूचिस्तान प्रांत के विभिन्न इलाकों में भी भारी तबाही हुई है। इन इलाकों में दो बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत के आपदा प्रबंधक अधिकारियों ने असमय हुई भारी बारिश से बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
aXA6IDQ0LjIwMS43Mi4yNTAg
ejasoft island