महाराष्ट्र: औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भीषण रेल हादसा हुआ है. करमाडा के पास एक मालगाड़ी ने 16 लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. एक की तबीयत नाजुक है और 4 लोगों की जान बाल-बाल बची है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भीषण रेल हादसा हुआ है. करमाडा के पास एक मालगाड़ी ने 16 लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. एक की तबीयत नाजुक है और 4 लोगों की जान बाल-बाल बची है. यह सभी लोग जालना इलाके में एक फैक्ट्री में काम करते थे. जो कि लॉकडाउन के चलते ट्रेन पटरी के किनारे-किनारे भुसावल की ओर जा रहे थे.
ट्रेन दुर्घटना में मृत मजदूरों के परिवारों राज्य सरकार 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह मुख्यमंत्री निधि से ये सहायता प्रदान करेंगे.
ज़ी न्यूज़ के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम श्रमिकों और मजदूरों के लिए जितनी संभव हो, उतनी ट्रेनों को जारी करने के लिए केंद्र के साथ निरंतर संपर्क में हैं. और जल्द ही सभी की वापसी के लिए व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से भी धैर्य न खोने की अपील की है.