भारत: केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व जवानों को 3 मई तक घर पर ही रहने का आदेश

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के वे अधिकारी और जवान जो लॉकडाउन 1.0 से पहले छुट्टी पर गए थे,
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के वे अधिकारी और जवान जो लॉकडाउन 1.0 से पहले छुट्टी पर गए थे, अब लॉकडाउन 2.0 में भी घर पर रहेंगे। उन्हें अभी ड्यूटी ज्वाइन करने की जरूरत नहीं है। देश के सबसे बड़े केंद्रीय सैनिक बल 'सीआरपीएफ' के डीजी डॉ. एपी महेश्वरी का कहना है कि हम अपने जवानों को खतरे में नहीं डाल सकते। वे जहां पर भी हैं, आगामी आदेशों तक वहीं रहें। सीआईएसएफ और दूसरे अर्धसैनिक बलों ने भी ऐसे ही आदेश जारी कर दिए हैं।
भारतीय अखबार अमर उजाला के अनुसार, बीएसएफ ने हालांकि अपनी विशेष बसों के द्वारा जवानों को ड्यूटी पर लाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह सिरे नहीं चढ़ सकी। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के करीब 1.7 लाख से ज्यादा अधिकारी और जवान 21 दिनों के लॉकडाउन से पहले छुट्टी पर गए थे। जब वे वापस आने की तैयारी कर रहे थे तो कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लागू हो गया।
सभी बलों ने अपने-अपने जवानों और अफसरों के लिए ये आदेश जारी कर दिए कि वे जहां भी हैं, वहीं पर रहें। उनकी छुट्टियां 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई हैं। अब लॉकडाउन 2.0 लागू हो गया है तो इस वजह से सीआरपीएफ और दूसरे बलों ने 3 मई तक जवानों को घर पर ही रहने के आदेश जारी कर दिए हैं।