भारत: केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की एमएसएमई उद्योग के साथ बैठक, मदद का दिलाया भरोसा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (MSME) के साथ वीडियो कांफ्रेंस की है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (MSME) के साथ वीडियो कांफ्रेंस की है। बैठक में गडकरी ने कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के मद्देनजर MSME उद्योग के सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा की और मदद का भरोसा दिलाया।
भारतीय अखबार दैनिक जागरण के अनुसार, MSME मंत्री ने नागपुर में अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अखिल भारतीय प्लास्टिक विनिर्माता संघ (एआईपीएमए) और पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने मंत्री के समक्ष उद्योग की कुछ चिंताओं को रखा और साथ ही सुझाव भी दिए।
उद्योग के प्रतिनिधिनियों ने गडकरी को बिजली और पानी के बिलों में निश्चित शुल्क को माफ करने, कुछ भुगतान के लिए रोक की अवधि बढ़ाने, कुछ वस्तुओं को आवश्यक वस्तुओं में शामिल करने, बंद के दौरान कर्मचारियों के वेतन का भुगतान उनके ईएसआई और भविष्य निधि से करने, सब्सिडी के जरिये नकदी संकट को हल करने, जीएसटी भुगतान के लिए विस्तार और वस्तुओं के निर्यात के लिए परिवहन में राहत जैसे उपायों के सुझाव दिए।