लंदन से भारतीयों को लाने वाले पहले विमान ने भरी उड़ान

ब्रिटेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन के पहले विमान ने शनिवार को हीथ्रो एयरपोर्ट से उड़ान भरी।
ब्रिटेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन के पहले विमान ने शनिवार को हीथ्रो एयरपोर्ट से उड़ान भरी। करीब 250 भारतीय छात्रों और पर्यटकों को लेकर आ रहा यह विमान रविवार सुबह मुंबई में लैंड करेगा।
भारतीय अखबार अमर उजाला के अनुसार, यह विमान ब्रिटेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से भारत के छह शहरों तक उड़ान के लिए तय किए गए सात विमानों में से पहला है। इनमें दो विमान मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे, जिनमें से एक शनिवार को उड़ान भर चुका है और दूसरा मंगलवार को उड़ान भरेगा। इसके अलावा अन्य विमानों में एक-एक विमान रविवार को बंगलूरू के लिए, सोमवार को हैदराबाद के लिए, बुधवार को अहमदाबाद के लिए, गुरुवार को चेन्नई के लिए और शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए हीथ्रो एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा।
ब्रिटेन से भारतीयों को लाने वाला एयर इंडिया का पहला विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार-रविवार की रात 1.30 बजे लैंड करेगा। यहां सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और क्वारंटीन में भेजा जाएगा।