भारतीय रिफाॅर्मर गोपाल कृष्ण गोखले की 154वीं जयंती पर पीएम मोदी ने किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रिफॉर्मर गोपाल कृष्ण गोखले को उनकी 154वीं जयंती पर याद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रिफॉर्मर गोपाल कृष्ण गोखले को उनकी 154वीं जयंती पर याद किया। साथ ही उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति उनके योगदान का स्मरण भी किया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'गोपाल कृष्ण गोखले को उनकी जयंती पर याद का रहा हूं। असीम ज्ञान व बेजोड़ व्यक्तित्व के साथ उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया।' प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि गोखले ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया। गोखले का जन्म आज ही के दिन बॉम्बे प्रेसीडेंसी में हुआ था।
समाचार साईट Inext live के अनुसार, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, 'भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, विचारक और दूरदृष्टा नायक, सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसायटी के संस्थापक श्री गोपाल कृष्ण गोखले की जन्म जयंती पर, उनकी पुण्य स्मृति को सादर नमन करता हूं।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'देशभक्त समाज सुधारक के रूप में आपने शिक्षा के सुधार और प्रसार हेतु अनुकरणीय प्रयास किए और कई शैक्षणिक संस्थानों की प्रेरणा के स्रोत रहे। आज की युवा पीढ़ी से अपेक्षा करता हूं कि वह उनके राष्ट्रनिष्ठ कृतित्व का अनुकरण करेगी।
aXA6IDQ0LjIwMS43Mi4yNTAg
ejasoft island