भारत: Jharkhand Election तमाड़ विधानसभा सीट पर 68.11% लोगों ने डाले वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तमाड़ विधानसभा सीट पर 07 दिसंबर को वोट डाले गए। चुनाव आयोग के आंकड़ाें के मुताबिक तमाड़ विधानसभा सीट पर 68.11% लोगों ने वोट डाले।
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तमाड़ विधानसभा सीट पर 07 दिसंबर को वोट डाले गए। चुनाव आयोग के आंकड़ाें के मुताबिक तमाड़ विधानसभा सीट पर 68.11% लोगों ने वोट डाले।
हिन्दुस्तान समाचार के अनुसार, प्रदेश में लोकतंत्र के महायज्ञ का दूसरा चरण 20 सीटों पर मतदान के साथ संपन्न हो गया। नक्सलियों के गढ़ में हुए मतदान में जमकर वोट बरसे। इस चरण में 64.39 फीसदी मतदान हुआ।
सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गईं। कई जगह तीन बजे की समय-सीमा खत्म हो जाने के बाद भी मतदाता कतारों में जमे रहे। जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम और चाईबासा विधानसभा क्षेत्रों में वोटर ऐप को मतदान प्रक्रिया से जोड़े जाने के कारण यहां मतदान की समय-सीमा पांच बजे शाम तक थी। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता टोकन लेने के बाद बूथ ऐप देखकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसलिए इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को नहीं मिली।