बॉलीवुड एक्टर सलमान ने घरों में रहने के लिए जताया लोगों का आभार

सलमान खान ने लोगों को लाॅकडाउन रूल्स समझने और उसे फाॅलो करने के लिए धन्यवाद कहा।
सलमान खान ने लोगों को लाॅकडाउन रूल्स समझने और उसे फाॅलो करने के लिए धन्यवाद कहा। शुक्रवार को सलमान ने घर में रहने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। एक्टर ने शुक्रवार को यानि की आज दो ट्वीट कर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर बाबा कब्रिस्तान गेट की है जो लाॅकडाउन की वजह से बंद है। वहीं दूसरी तस्वीर मुबंई की खाली गलियों की है और वो भी लाॅकडाउन की वजह से बंद है।
समाचार पत्र Inext live के अनुसार, बता दें कि गुरुवार को मुसलमान समुदाय का पर्व शब-ए-बारात मनाया जाना था जिसके लिए वो अपने- अपने घरों से बाहर निकल सकते थे। कुछ दिनों से इस समुदाय से अपील की जा रही थी कि वो घरों से बाहर न निकलें। इसलिए सलमान ने ये पोस्ट शब-ए-बारात के एक दिन बाद शुक्रवार को जारी कर लोगों का आभार व्यक्त किया।
सलमान ने इन दोनों ही तस्वीरों के जरिए ये बताया कि लोग किस तरह से कोरोना को लेकर जागरुक हैं और लाॅकडाउन को फाॅलो करके उसे साथ मिल कर खत्म करना चाहते हैं। इन तस्वीरों पर सलमान ने कैप्शन लिखा, 'वाह, थैंकयू सुनने और समझने के लिए इस स्थिति कि गंभीरता को, ये देश के लिए कितना जरूरी है। भगवान सबको बचाए, हर एक को बचाए।' बता दें कि सलमान ने लाॅकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को 3000 रुपये तक की राहत राशि पहुंचाई।