कोविड 19 के लक्षण दिखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी एडमिट

बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शज़ा मोरानी के बाद अब उनकी दूसरी बेटी ज़ोया मोरानी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शज़ा मोरानी के बाद अब उनकी दूसरी बेटी ज़ोया मोरानी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शज़ा का कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया था। वहीं, ज़ोया में कोरोना वायरस से लक्षण दिखने के बाद उन्हें भर्ती करवाया गया है। अभी ज़ोया और परिवार के बाक़ी सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट आना बाक़ी है।
दैनिक जागरण के अनुसार, शज़ा जहां मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, ज़ोया को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पोर्टस स्पॉटब्वॉय के अनुसार, शज़ा ने मार्च की शुरुआत में श्रीलंका की यात्रा की थी, जबकि ज़ोया की ट्रैवल हिस्ट्री जयपुर की है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब शज़ा में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है, जबकि उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव है। वहीं, ज़ोया में फ्लू के लक्षण हैं। हालांकि, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। दोनों बहनों ने कोरोना वायरस के लिए जांच करवाने का फ़ैसला किया था।
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में ज़ोया ने बताया- लगभग 14 दिनों से यह सब चल रहा था। शज़ा के एक दिन बाद उन्हें कोल्ड और खांसी हो गयी थी। हल्के बुखार के साथ सिर में दर्द भी था। शज़ा सात दिन बाद ठीक हो गयी, जबकि ज़ोया के लक्षण बने रहे। उन्हें खांसी भी थी, जिसके बाद दोनों ने कोविड 19 के लिए जांच करवाने का फ़ैसला किया। करीम मोरानी जाने-माने प्रोड्यूसर हैं और शाह रुख़ ख़ान के क़रीबी दोस्तों में गिने जाते हैं। ज़ोया ने रेड चिलीज़ की फ़िल्म ऑल्वेज़ कभी-कभी से डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोज़िट अली फ़ज़ल थे।