शिओमी ने लॉन्च किया मिजिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्मार्टफोन से सस्ती है कीमत

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने चीन में अपना एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक Mijia स्कूटर 1S लॉन्च कर दिया है।
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने चीन में अपना एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक Mijia स्कूटर 1S लॉन्च कर दिया है। Mijia स्कूटर का वजन 12.5 किलोग्राम है और यह 100 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। कंपनी ने इसमें एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम एलॉय का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर के हेंडलबार को स्कूटर के अंदर ही फोल्ड कर सकते हैं और इसे आप अपने बैग में पैक करके कहीं भी ले जा सकते हैं।
भारतीय अखबार दैनिक जागरण के अनुसार, Xiaomi स्कूटर को अच्छी तरह बनाया गया है और इसमें कंपनी ने कलर फीचर्स के तौर पर व्हाइट, ब्लैक या सेटिन ब्लैक फिनिश के साथ रेड एक्सेंट्स और रेड केबल वायर्स दिए हैं। स्कूटर में वायर्स को छुपाया हुआ है ताकि इसका लुक पूरी तरह साफ दिखाई दे। इसके साथ ही इसमें एक छोटा साइड स्टैंड भी दिया है। इसलिए आपको यह स्कूटर हर जगह खड़ा करने के लिए किसी दीवार की तलाश नहीं होगी।
Xiaomi स्कूटर में पावर स्पेसिफिकेशन्स के तौर पर 500 वॉट DC इलेक्ट्रिक हब मोटर दी है, जो कि फ्रंट व्हील पर दी गई होगी। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है। इसके अलावा इसमें राइडर मोड्स के लिए - एनर्जी-सेविंग, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड दिए हैं जिसे आप इसमें दी गई छोटी LCD डैशबोर्ड पर देख सकते हैं जो हेडलबार पर दिया गया है।
इसमें आप स्पीड, बैरी लेवल, राइड मोड्स, लॉक स्टेटस और ब्लूटूथ देख सकते हैं। कंपनी ने इसमें लीथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जो कि इसके फ्लोरबोर्ड में है और यह बैटरी रीजनरेशन सिस्टम के साथ आता है। इसी वजह से यह 30 km तक की रेंज दे सकती है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें रियर व्हील पर एक छोटी डिस्क ब्रेक दी गई है।