भारत में चांद दिखने के साथ ही, आज से रमज़ान का महीना शुरू

चांद दिखने के साथ ही, आज से रमज़ान का महीना शुरू हो गया है। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने आज
चांद दिखने के साथ ही, आज से रमज़ान का महीना शुरू हो गया है। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने आज शाम इसकी घोषणा की। इसके साथ ही देशभर के मुसलमानों का महीने भर चलने वाला रोज़ा कल से शुरू हो जाएगा।
आकाशवाणी समाचार के अनुसार शाही इमाम ने लोगों से घर में ही रहकर इबादत करने और परस्पर सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे रमज़ान के दौरान नमाज़ के लिए अपने पड़ोसियों को घर पर न बुलाए और यह भी सुनिश्चित करने की परिवार में भी नमाज अता करते समय एक कमरे में तीन से ज्यादा लोग न हों।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बीस हजार के पार पहुँच चुकी है,और सरकार ने देश्वयापी लाकडाऊन लागू कर रखा है.ऐसे में रमज़ान की मुकद्दस इबादतें घर पर ही अदा की जाएंगी,इस संबंध में विभिन्न मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाजिक संगठनों ने मुसलमानों से अपील की है कि वे कोई ऐसा काम बिल्कुल न करें जो कोरोना वायरस से लडी जा रही लडाई को कमजोर कर। एशिया की प्रसिद्ध इस्लामिक शैक्षिणिक संस्था दारुल उलूम देवबंद ने तो बाकायदा इसके लिए हिदायतें भी जारी की हैं।सुफ्फा ऐजुकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसाईटी उत्तराखंड के सचिव इंजीनियर बिलाल अहमद ने कहा कि हमें सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस मुबारक महीने को गुज़ारना है।ऐसा कोई भी कार्य न करें जो सरकार के कोरोना से लडने के प्लान को नुकसान पहुँचाए।हम आशा करते हैं कि खुदा इस महामारी से हमारे देश और पूरी इंसानियत को छुटकारा दे।
बता दें कि भारत में इस समय लाकडाउन की अवधि 3 मई तक है,और सरकार ने हर स्तर पर कोरोना जैसी महामारी का मुकाबला करने के लिए कडे इंतजाम किए हैं,
aXA6IDQ0LjIwMS43Mi4yNTAg ejasoft island