ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने दूसरी पत्नी को दिया तलाक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर को तलाक दे दिया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर को तलाक दे दिया है। मरीना की मां भारतीय मूल की थीं। इस तलाक के बाद 55 साल के जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी करने की राह खुल गई है। साइमंड्स ने गत 29 अप्रैल को लंदन में बेटे को जन्म दिया था। साइमंड्स से जॉनसन की यह पहली संतान है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, तलाक को लेकर दोनों पक्षों में 40 लाख पौंड (करीब 37 करोड़ रुपये) पर सहमति बनने का अनुमान है।
भारतीय अखबार दैनिक जागरण के अनुसार जॉनसन और मरीना तलाक की रकम को लेकर गत फरवरी में लंदन के सेंट्रल फैमिली कोर्ट पहुंचे थे। जॉनसन और मरीना की वर्ष 1993 में शादी हुई थी। दोनों में 2018 में अलगाव हो गया था। उनकी चार संतानें हैं। मरीना से अलग होने के बाद जॉनसन ने साइमंड्स से अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। जॉनसन की पहली शादी वर्ष 1987 में एलेग्रा से हुई थी। दोनों की मुलाकात यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
उल्लेखनीय है कि बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने बीते दिनों अपने-अपने दादा और दो चिकित्सकों के नाम पर अपने नवजात पुत्र का नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस रखा था। बताया जाता है कि बीते दिनों जब ब्रिटिश पीएम कोरोना से संक्रमित हो गए थे तब इन्हीं दोनों चिकित्सकों ने उपचार करते हुए उनकी जान बचाई थी। सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए 32 वर्षीय साइमंड्स ने कहा कि शिशु का नाम उनके दादा लॉरी, जॉनसन के दादा विल्फ्रेड और जॉनसन का इलाज करने वाले डॉक्टरों निक प्राइस और निक हार्ट के नाम (निकोलस) पर रखा गया।