लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन भारत-पाकिस्तान सीरीज नहीं: सुनील गावसकर

'लाहौर में बर्फबारी होना आसान है लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होना मुश्किल है।'
'लाहौर में बर्फबारी होना आसान है लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होना मुश्किल है।' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने जब सुनील गावसकर से दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज के बारे में पूछा तो गावसकर ने हंसते हुए एक लाइन में जवाब दे दिया।
एनबीटी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 8 साल से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। हालांकि अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दोनों देशों के बीच सीरीज का सुझाव दिया था। अख्तर ने कहा था कि दोनों देश किसी तटस्थ जगह पर सीरीज खेल सकते हैं। इसके बाद पूर्व कप्तान राजा ने भी दोनों देशों के बीच सीरीज की वकालत की थी। हालांकि गावसकर ने साफ कर दिया उन्हें लगता कि निकट भविष्य में ऐसा हो सकता है।
aXA6IDMuMjM5LjU5LjMxIA== ejasoft island