भारतीय कवि रबींद्रनाथ टैगोर को अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय कवि और दार्शनिक रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मतिथि के अवसर पर बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन
भारतीय कवि और दार्शनिक रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मतिथि के अवसर पर बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन ने रबींद्रनाथ टैगोर को याद कर उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रद्धांजलि दी है। ट्विटर पर बच्चन ने रबींद्रनाथ टैगोर की एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर ओरिजनल नहीं है बल्कि पेंट की हुई है। रबींद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए एक्टर ने शानदार कैप्शन लिखा।
समाचार साईट Inextlive के अनुसार अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को रबींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर शेयर कर कैप्शन लिखा, 'इस दिन गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर बधाई। कवि, लेखक, दार्शनिक, शैक्षिक संस्थानों के निर्माता, प्रख्यात लेखक... राष्ट्रगान के लेखक को शत शत नमन'। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने कैप्शन के आखिर में चार हाथ जोड़े हुए इमोजी भी पोस्ट किए हैं।
बता दें कि रबींद्रनाथ टैगोल का जन्म इस समय के कोलकाता में 7 मई 1861 में हुआ था। रबींद्रनाथ नोबेल प्राइज से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं। उन्हें नोबेल पुरस्कार से साल 1931 में नवाजा गया था। ये पुरस्कार उन्हें उनके साहित्यिक कार्यों के लिए दिया गया था। टैगोर की कई लिखी कई नामी कविताएं आज भी स्कूली छात्रों के कोर्स में हैं। टैगोर ने कई सारी कविताएं, साॅन्ग और लिट्रेचर के लिए काम किया है।