प्रियंका चोपड़ा ने वन वर्ल्ड कॉन्सर्ट की सफलता के लिए ग्लोबल सिटीजन, WHO और लेडी गागा को दी बधाई

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को वर्चुअल कॉन्सर्ट 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' की सफलता और इसके शानदार आयोजन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, ग्लोबल सिटीजन और म्यूजीशियन लेडी गागा की सराहना की।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को वर्चुअल कॉन्सर्ट 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' की सफलता और इसके शानदार आयोजन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, ग्लोबल सिटीजन और म्यूजीशियन लेडी गागा की सराहना की। इस कार्यक्रम से COVID-19 की राहत के लिए 127 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए गए हैं। प्रियंका ने ये भी कहा कि कल रात वन वर्ल्ड का एक हिस्सा बनने का सम्मान देने के लिए धन्यवाद। उन्होंने सभी आयोजकों और प्रस्तुतकर्ताओं को उनकी रचनात्मकता और मानवता के लिए शुक्रिया अदा किया।
Inextlive के अनुसार, प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम में शामिल करने के लिए आभार जताया और सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों, COVID-19 से लड़ रहे हर कार्यकर्ता और हर कोई जो इसके माध्यम से काम कर रहा है ,उन सबको हर एक दिन ह्यूमन रेस के लिए लड़ने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मानवता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। उन्होंने ट्विटर पर अपने परफार्मेंस के वीडियो के साथ कुछ और कलाकारों की प्रस्तुति के वीडियो भी शेयर किए। कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले कई दूसरे लोगों से हट कर चोपड़ा ने कोरोनोवायरस और इसके प्रभाव के बारे में बात की।
इस वर्चुअल कंसर्ट का आयोजन डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर शनिवार को कराया था। शो को फेमस कॉमेडियंस और होस्ट्स जिमी फेलोन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्ट ने होस्ट किया था। इस कार्यक्रम में टेलर स्विफ्ट, एल्टन जॉन, सेलिन डायोन, जेनिफर लोपेज, मडोना, द रोलिंग स्टोन्स, स्टीव वंडर और पॉल मेकार्टनी जैसे सेलिब्रिटीज ने अपने परफार्मेंस दिए थे। ये सभी कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में जागरुकता फैलाने के लिए एक मंच पर साथ खड़े नजर आये। हाल ही में इस महामारी के दौरान भी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे लोगों को प्रियंका, भारत की ओर से शो में शामिल हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर लेडी गागा तक ने स्पेशल थैंक्यु कहा। 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' कॉन्सर्ट में दुनियाभर के 70 से अधिक कलाकार और सेलिब्रिटी शामिल हुए थे।