पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो को इटली में दो हफ्ते के लिए किया गया क्वारंटाइन

फुटबॉल क्लब जुवेंटस की तरफ से खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो अपने देश पुर्तगाल से इटली पहुंचने के बाद दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन में चले गए।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से इस वक्त पूरी विश्व कप जूझ रहा है। दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। नागरिकों को घर से बाहर ना जाने और घर पर रहते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। वहीं विदेश में फंसे लोगों को स्वदेश लाने का प्रबंध किया जा रहा है। इसी बीच पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी अपने देश से इटली पहुंचे हैं।
दैनिक जागरण के अनुसार, फुटबॉल क्लब जुवेंटस की तरफ से खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो अपने देश पुर्तगाल से इटली पहुंचने के बाद दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन में चले गए। वेल्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरोन रामसे टीम के तुरीन स्थित सेंटर में मंगलवार को अभ्यास शुरू करने वाले पहले खिलाड़ी बने। कोरोना के कारण पुर्तगाल में पिछले दो महीने से लागू लॉकडाउन के बाद रोनाल्डो इटली लौटे हैं। रोनाल्डो और उनका परिवार सोमवार को निजी जेट से पुर्तगाल के मेडिरा से तुरीन पहुंचा।
सीरी-ए की मौजूदा चैंपियन जुवेंटस ने अपने सभी 10 विदेशी खिलाडि़यों को बुला लिया है चूंकि उन्हें क्लब के मैदानों पर व्यक्तिगत तौर पर अभ्यास की अनुमति मिल गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इटली में जारी लॉकडाउन के बीच सोमवार से निजी प्रैक्टिस की छूट मिलने के बाद सीरी-ए (शीर्ष घरेलू लीग) की टीम जुवेंट्स ने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल से वापस बुलाया है।