कोरोना में दूसरे देशों की मदद करने पर आज विश्व के नेता भारत की तारीफ़ कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि जब विश्व के नेता भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि जब विश्व के नेता भारत और इसके लोगों को कोरोना महामारी के दौरान मदद प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हैं, तो उन्हें गर्व महसूस होता है।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'हमने विश्व के हर जरूरतमंद तक दवाइयों को पहुंचाने का बेड़ा उठाया और मानवता के इस काम को करके दिखाया। आज जब मेरी अनेक देशों के राष्ट्रध्यक्षों से बात होती है तो वो भारत की जनता का आभार जरूर व्यक्त करते हैं। यह सुनकर मुझे बहुत गर्व होता है।
भारतीय अखबार दैनिक जागरण के अनुसार मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में, दुनिया और समृद्ध देशों के लिए दवाईयों का संकट बहुत ज्यादा है। अगर भारत दुनिया को दवाईयां न भी दे तो भी कोई भारत को दोष नहीं देगा, लेकिन भारत ने प्रकृति, विकृति की सोच से परे होकर फैसला लिया। भारत ने अपनी संस्कृति के अनुरूप फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हर देश समझ रहा है कि भारत के लिए भी उसकी प्राथमिकता अपने नागरिकों का जीवन बचाना है।
बता दें कि भारत हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन के प्रमुख निर्माताओँ में से एक है। भारत ने 55 देशों को दवा की आपूर्ति करने का वादा किया है, जिसमें भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका और म्यांमार भी शामिल हैं। एंटी मलेरिया दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन को कोरोना वायरस के उपचार के लिए उपयोग किया जा रहा है। भारत पहले ही संयुक्त राज्य अमेरिका, अफगानिस्तान, मॉरीशस, कजाकिस्तान, ब्राजील और सेशेल्स को इसकी सप्लाइ कर चुका है।