भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 42 हजार पार

देश में कोरोना वायरस की मार (covid-19 virus in india) में कमी नहीं आई है। देश में आज से तीसरे दौर का लॉकडाउन (lockdown 3.0 in india) शुरू हो चुका है।
देश में कोरोना वायरस की मार (covid-19 virus in india) में कमी नहीं आई है। देश में आज से तीसरे दौर का लॉकडाउन (lockdown 3.0 in india) शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
देश में कोरोना का कहर जारी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 42,533 कोविड-9 के मामले सामने आ चुके हैं। अच्छी बात ये है कि 11,707 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि इस जानलेवा वायरस ने 1,373 लोगों की जान ली है।
एनबीटी के अनुसार, कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है।