ब्रिटेन में 32,000 से अधिक मौतें, यूरोपीय देशों में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत

कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण ब्रिटेन में 32,000 से ज्यादो लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार मंगलवार को जारी आंकड़ों के बाद यूरोप में वायरस से किसी देश में सबसे ज्यादा 32,313 मौतें हुई है।
न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण ब्रिटेन में 32,000 से ज्यादो लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार मंगलवार को जारी आंकड़ों के बाद यूरोप में वायरस से किसी देश में सबसे ज्यादा 32,313 मौतें हुई है। इस मामले में उसने इटली को पीछे छोड़ दिया है।
दैनिक जागरण के अनुसार, रूस में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (COVID-19)के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 1,55,370 मामले सामने आ गए हैं और 1,451 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 10,102 मामले सामने आए और 95 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को 10,581 मामले और इससे एक दिन पहले 10,633 मामले सामने आए थे।
aXA6IDMuMjM5LjU5LjMxIA==
ejasoft island