कोविड-19 के खिलाफ मोदी सरकार के तेज़ जवाब से कम रहे मामले: भारत में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि

भारत ने वैश्विक महामारी का बहुत तेज़ी, आक्रामकता और कारगर तरीक़े से जवाब देते हुए कोविड-19 से होने वाले मामलों को अपेक्षाकृत कम रखा है,
नई दिल्ली: भारत ने वैश्विक महामारी का बहुत तेज़ी, आक्रामकता और कारगर तरीक़े से जवाब देते हुए कोविड-19 से होने वाले मामलों को अपेक्षाकृत कम रखा है, और इनके बेहतर अमल के लिए, हमें फैसले लेने की शक्तियां राज्य सरकारों और ज़िलों को देने के बारे में ग़ौर करना चाहिए. भारत में विश्व स्वास्थ्य के प्रतिनिधि डॉ हेंक बेकेडम ने ये बात दिप्रिंट के साथ एक एक्सक्यूसिव इंटरव्यू में कही.
राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू करने के फैसले का स्वागत करते हुए बेकेडम ने, जो नवम्बर 1017 में अपनी मौजूदा भूमिका में आने से पहले, दो साल मिस्र में काम कर चुके हैं, ने कहा कि भारत ने लॉकडाउन का अच्छा इस्तेमाल किया है.
उन्होंने दिप्रिंट से कहा, ‘लॉकडाउन के साथ भारत को इस वायरस को हराने का एक मौक़ा मिला है. लॉकडाउन का इस्तेमाल करके जन स्वास्थ्य क्षमता बढ़ाने, निगरानी मज़बूत करने और वायरस का प्रभावी तरीक़े से मुक़ाबला करने में मदद मिली है’.
दिप्रिंट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘देश के आकार और विविधता को देखते हुए, भारत ने बहुत तेज़, आक्रामक और कारगर जवाब देते हुए कोविड-19 से होने वाले मामलों को अपेक्षाकृत कम रखा है’.
aXA6IDMuMjM5LjU5LjMxIA== ejasoft island