बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना ने शेयर की अपने 'ईस्टर बनीज' की तस्वीर

करीना कपूर ने अपने बनीज की तस्वीर शेयर की है। बता दें कि करीना के ईस्टर बनी पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर हैं। एक तस्वीर में तैमूर कुर्ता- पाजामा पहने दिख रहे हैं
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों होम क्वाॅरंटीन के दौरान अपने घर के कामों में व्यस्त हैं। एक ओर पूरे देश में लाॅकडाउन है और दूसरी ओर सेलेब्स घर पर बैठे- बैठे बोर हो रहे हैं। दरअसल करीना कपूर ने अपने बनीज की तस्वीर शेयर की है। बता दें कि करीना के ईस्टर बनी पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर हैं। एक तस्वीर में तैमूर कुर्ता- पाजामा पहने दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर पेंटिंग कर उन्हें बनी जैसा बनाया गया है।
Inextlive के अनुसार, वहीं तस्वीर में सैफ अली खान अपने बेटे के पीछे बैठे तैमूर की तरफ प्यार से देख रहे हैं। करीना ने अपनी इस पोस्ट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट पर करीना ने कैप्शन लिखा, 'मेरी जिंदगी के ईस्टर बनी। हैप्पी ईस्टर एव्रीवन...। घर पर रहें और सुरक्षित रहें।' बात दें कि इस पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया। कैटरीना कैफ ने भी कमेंट में दिल वाले तीन इमोजी पोस्ट किए हैं।
बता दें कि शनिवार को करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो कलरफुल पास्ता का नेकलेस पहने नजर आ रही थीं। करीना की ये तस्वीर और उनके बेटे तैमूर की क्रिएटिविटी इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। पास्ता नेकलेस वाली ये फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। करीना ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'पास्ता ला विस्ता, तैमूर की बनाई हैंडमेड ज्वैलरी।