कहां और किस हाल में है उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, इस शख्स को है पता

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कहां और किस हाल में है इसको लेकर बीते कुछ दिनों से कई तरह की खबरें अंतरराष्ट्रीय मीडिया जगत में छाई हुई हैं।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कहां और किस हाल में है इसको लेकर बीते कुछ दिनों से कई तरह की खबरें अंतरराष्ट्रीय मीडिया जगत में छाई हुई हैं। लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है या हो सकती है इसका अंदाजा दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मिनिस्टर किम येओन चुल (Unification Minister Kim Yeon-chul) के उस बयान से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने इस तरह की सभी खबरों को खारिज कर दिया था। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी यॉनहॉप के मुताबिक उन्होंने कहा कि किम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वो ये तो नहीं बता सकते हैं कि किम अपने पैलेस में हैं या कहीं और हैं लेकिन इतना जरूर है कि वो ठीक हैं। जब उनसे पूछा गया कि किम कुमसुन पैलेस के समारोह से कहां चले गए या उसमें शामिल क्यों नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने पूरी दुनिया में फैल रहे कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर किया था। उन्होंने सफाई दी है कि क्योंकि उस समारोह में भीड़-भाड़ थी इसलिए किम ने अपनी सुरक्षा को प्रमुखता दी थी।
दैनिक जागरण के अनुसार, चुल ने कहा कि उत्तर कोरिया में जो कुछ हो रहा है उसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। न ही इसमें कुछ ऐसा है जिसको ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए। इससे पहले भी किम कई बार मीडिया से दूरी बना चुके हैं। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में किम के खराब स्वास्थ्य को लेकर सीएनएन जो खबर दी थी उसका स्रोत दरअसल उत्तर कोरिया का एक न्यूज पोर्टेल था। इसमें कहा गया था कि किम का ऑपरेशन किया गया है और उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इसके बाद कुछ दिन पहले वॉनसान स्टेशन पर मौजूद किम और उनके परिवार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ट्रेन को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे। खबरों में यहां तक कहा गया था कि कुछ दिन पहले ये ट्रेन यहां पर मौजूद नहीं थी।
चुल ने किम के खराब स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों को आधारहीन बताते हुए ये भी कहा कि उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी लगातार उनको लेकर खबरें प्रकाशित कर रही है। इतना ही नहीं किम पॉलितब्यूरो की बैठक में शामिल हो रहे हैं और दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को अपना शुभकामना संदेश भी भेज रहे हैं। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से इस बात को कहा कि किम पूरी तरह से ठीक हैं। ह्यांगसांग मेडिकल सेंटर में हुए किम के ऑपरेशन के सवाल पर चुल का कहना था कि वह अस्पताल नहीं है केवल एक छोटा सा नर्सिंगहोगम है। यहां पर सर्जरी जैसी चीजों को करना पूरी तरह से नामुमकिन है। चुल के अलावा दक्षिण कोरिया विदेश मंत्री कांग क्यूयांग वा ने भी किम के खराब स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों को बेबुनियाद और आधारहीन बताया है।