थिंक टैंक चीन विरोधी वैश्विक भावना 1989 के थियाननमेन चौक घटना से ज्यादा व्यापक

चीन में एक आंतरिक रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि कोरोना वायरस संकट के बीच पेइचिंग को व्यापक वैश्विक विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
चीन में एक आंतरिक रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि कोरोना वायरस संकट के बीच पेइचिंग को व्यापक वैश्विक विरोध का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और अमेरिका के रिश्ते बदल सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका और चीन के रिश्ते का सबसे खराब दौर यह हो सकता है कि वे युद्ध के मुहाने पर खड़े हो सकते हैं लिहाजा चीन को तैयार रहना चाहिए। यह रिपोर्ट पिछले महीने ही सुरक्षा मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित वरिष्ठ नेताओं के सामने पेश किया गया था। इसमें यह निष्कर्ष रखा गया है कि चीन विरोधी वैश्विक भावना 1989 के थियाननमेन स्क्वायर के प्रदर्शन से भी ज्यादा है। इसमें कहा गया है कि चीन को अमेरिका नेतृत्व में वैश्विक विरोध की लहर का सामना करना पड़ रहा है।
रॉयटर्स के मुताबिक, यह रिपोर्ट सुरक्षा मंत्रालय के थिंक टैंक चाइनीज इंस्टिट्यूट ऑफ कंटेम्प्ररी इंटरनैशनल रिलेशंस (CICIR) द्वारा तैयार की गई है। इसने रिपोर्ट तो नहीं देखी है लेकिन इस रिपोर्ट से अवगत लोगों ने बताया है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर रॉयटर्स को बताया, 'मेरे पास संबंधित मामले की जानकारी नहीं है।'
30 साल पहले थियानमेन चौराहे पर लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर 4 जून 1989 को टैंकों और सैनिकों ने बेरहमी से हमला किया था। पिछले साल इस घटना की 30वीं बरसी पर चीन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस बरसी से पहले तमाम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था और और देश भर में इंटरनेट पर सेंसरशिप लागू कर दी गई थी।
aXA6IDQ0LjIwMS43Mi4yNTAg ejasoft island