भारत में 9 महीने में सबसे ज्यादा बच्चे लेंगे जन्म: UNICEF

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के मुताबिक भारत में इस साल 2 करोड़ से ज्यादा बच्चों का जन्म होगा. ये आंकड़ें सिर्फ 9 महीने के हैं. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से कोराना को महामारी करार देने के बाद की ये संख्या है.
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के मुताबिक भारत में इस साल 2 करोड़ से ज्यादा बच्चों का जन्म होगा. ये आंकड़ें सिर्फ 9 महीने के हैं. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से कोराना को महामारी करार देने के बाद की ये संख्या है.
BNN भरत समाचार के अनुसार, UNICEF ने कहा है कि 11 मार्च से लेकर 16 दिसंबर तक भारत में 2.1 करोड़ बच्चों का जन्म होगा. साथ ही कहा गया है कि इस दौरान जन्म लेने वाले बच्चों और उनकी मां को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है.
UNICEF के मुताबिक कोरोना वायरस के साये में दुनिया भर में करीब 116 मिलियन बच्चे पैदा होंगे. अनुमान है कि जनवरी-दिसंबर 2020 के दौरान भारत में 2 करोड़ बच्चों का जन्म होगा. यहां तक कि धनी देश भी इस संकट से प्रभावित होंगे.
अमेरिका में जन्म की अनुमानित संख्या के मामले में छठे उच्चतम देश है. यहां 3.3 मिलियन से अधिक बच्चों का जन्म 11 मार्च और 16 दिसंबर के बीच होने का अनुमान है.