भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 27.5%, 12 करोड़ लोगों ने गंवाई नौकरी

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन और बंद पड़ी अर्थव्यवस्था का असर अब नौकरियों पर खुलकर दिखने लगा है।
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन और बंद पड़ी अर्थव्यवस्था का असर अब नौकरियों पर खुलकर दिखने लगा है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर बीते हफ्ते में बढ़कर 27.1% हो गई है। भारत में देशव्यापी लॉकडाउन जारी है और सिर्फ अप्रैल महीने में 1 करोड़ 21 लाख लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी है।
क्विंट हिंदी के अनुसार, अभी भारत में जो लॉकडाउन चल रहा है, वो पूरी दुनिया में सबसे सख्त लॉकडाउन है, इसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। पिछले हफ्ते में भारत की बेरोजगारी दर 27.1% रही है। इसके 26 अप्रैल को खत्म होने वाले हफ्ते में बेरोजगारी दर में खासी गिरावट देखने को मिली थी और दर 21.5% पर आ गई थी, लेकिन नए डेटा से साफ है कि फिर से बेरोजगारी बढ़ रही है। 3 मई को खत्म होने वाले हफ्ते में ग्रामीण और शहरी दोनों तरह की बेरोजगारी बढ़ी है। शहरी बेरोजगारी में करीब 8 परसेंटेज पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर 20.88% से बढ़कर 26.16% हो गई है।