भारत: मोदी राज में डिजिटल क्रांति, शहरों के मुकाबले गांवों में ज्यादा इंटरनेट यूजर्स

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रही है। अब एक अच्छी खबर ये आई है कि देश में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट यूज करने वाले लोगों की तादाद अधिक हो गयी है।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रही है। अब एक अच्छी खबर ये आई है कि देश में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट यूज करने वाले लोगों की तादाद अधिक हो गयी है। यह खुलासा इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन (IAMAI) और Nielsen की रिपोर्ट में हुआ है।
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में 22 करोड़ 70 लाख इंटरनेट यूजर्स हैं, जबकि शहरों में ये संख्या 20 करोड़ 50 लाख है। इसका मतलब हैं कि गांवों में शहरों की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक नेट यूजर्स हैं। ये आंकड़े नवंबर 2019 तक के हैं।
Perform India के अनुसार, भारत में अब इंटरनेट यूजर्स की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार पांच साल से अधिक उम्र के सक्रिय इंटरनेट यूजर्स की संख्या भारत में 50 करोड़ 40 लाख हो गई है। इंटरेनट यूजर्स की संख्या में भारत से आगे अब सिर्फ चीन है, जहां पर 85 करोड़ यूजर्स हैं। अमेरिका में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 25 करोड़ से 30 करोड़ के बीच है।