कोरोना वायरस की जांच में तेजी के लिए भारतीय आइसीएमआर ने इस्तेमाल किया आइबीएम का वाटसन टूल

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जांच में तेजी लाने और उससे आसान प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए आइबीएम का आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस टूल वाटसन असिस्टेंट का इस्तेमाल शुरू किया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जांच में तेजी लाने और उससे आसान प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए आइबीएम का आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस टूल वाटसन असिस्टेंट का इस्तेमाल शुरू किया है। इस कदम का उद्देश्य कोविड-19 पर सटीक और अपडेट डाटा मुहैया कराना है। आइटी कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दैनिक जागरण के अनुसार, यह वर्चुअल चैट असिस्टेंट आइसीएमआर द्वारा जारी अंतिम दिशानिर्देश पर आधारित प्रतिक्रिया देगा। उस पुराने नियम को फिल्टर भी करेगा जो कोरोना वायरस मामले से संबंधित जांच हैंडलिंग, नमूना जमा करने, रोग निर्धारण, डाटा इंट्री आदि के लिए अभी तक वैध हैं। आइसीएमआर महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि संक्रमण की दर को न्यूनतम पर लाने के लिए कोरोना वायरस रोगियों की जांच, बीमारी का निर्धारण और उसके इलाज पर टिके रहना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 से निपटने में उठाए जा रहे कदमों के तहत देशभर में फील्ड जांच टीमों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए आइबीएम के साथ सहयोग से लाभ मिलेगा। फील्ड से स्वत: प्रतिक्रिया मिलेगी और कोरोना वायरस निर्धारण और रिपोर्टिग पर सटीक और अपडेट डाटा मिलने में आसानी होगी।
वहीं, दूसरी ओर हेल्थकेयर के क्षेत्र की दुनिया की बड़ी कंपनी एबॉट ने सोमवार को कहा कि उसे अपने कोविड-19 टेस्ट के लिए सीई मार्क मिल गया है। कंपनी की लैब आधारित सीरम खून की जांच को सही पाया गया है और इस टेस्ट की सुविधा भारत में मई के अंत से मिलनी शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 2573 नए केस आए हैं और 83 मौत हुई है। अब देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 42836 हैं, जिनमें 29685 सक्रिय केस हैं और 11762 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 1389 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 27.52 फीसद है।
aXA6IDQ0LjIwMS43Mi4yNTAg ejasoft island