कोरोना वायरस के चलते दक्षिण अफ्रीका ने स्थगित किया जून में होने वाला श्रीलंका दौरा

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को जून में श्रीलंका दौरे पर जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका ने यह दौरा फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है।
कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते दुनिया एकदम से थम सी गई है। इस महामारी के चलते कई बड़ी क्रिकेट सीरीज और टूर्नामेंट या तो रद्द या फिर स्थगित किए जा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को जून में श्रीलंका दौरे पर जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका ने यह दौरा फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे।
भारतीय समाचार पत्र लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार, यह फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मिलकर लिया है। सीएसए ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह वनडे सीरीज आईसीसी की नई वनडे लीग में दक्षिण अफ्रीका की पहली हिस्सेदारी होने वाली थी। सीएसए के मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉलल ने कहा- यह दुभार्ग्य है कि हमें यह फैसला लेना पड़ा है और हम इस टूर को हालात ठीक होने के बाद जल्द से जल्द आयोजित कराने की कोशिश करेंगे। यह दौरा हमारे लिए काफी अहम होता, क्योंकि तीन वनडे मैचों की सीरीज से हम आईसीसी की नई वनडे लीग का हिस्सा बनते और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज हमारी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अच्छा रहता है। यह हमारे खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक बात है।