भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के ऑनलाइन काॅन्सर्ट से महामारी के लिए हुआ फंड रेज

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई सेलेब्स इन दिनों ऑनलाइन काॅन्सर्ट कर रहे हैं ताकि मदद के लिए फंड रेज किया जा सके।
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई सेलेब्स इन दिनों ऑनलाइन काॅन्सर्ट कर रहे हैं ताकि मदद के लिए फंड रेज किया जा सके। इसी सिलसिले का हिस्सा अब इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी हो गए हैं। विराट के साथ खेल जगत से रोहति शर्मा और सानिया मिर्जा भी कोरोना को हराने के लिए ऑनलाइन फंड रेज कर रहे हैं। बता दें कि फंड रेज करने के लिए विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की अपनी जर्सी दान करने का फैसला लिया है। साथ ही 3 मई को ऑनलाइन काॅन्सर्ट का आयोजन कर महामारी के लिए फंड रेज भी किया है।
Inextlive के मुताबिक, महामारी की वजह से देश के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के स्कीपर और ग्लोबल आइकन विराट ने ट्विटर हैंडल पर एक मैसेज शेयर कर ऐसा संभव किया है। विराट के इस इनिशिएटिव का नाम है आई फाॅर इंडिया। इसके जरिए संगीतकार, एक्टर्स, स्पोर्टपर्सन व किसी भी तरह के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन घर बैठे ऑनलाइन किया और बिजनेसमैन्स को इंटरटेन किया जिस पर बिड हुई। इससे इकठ्ठा होने वाले पैसों को कोरोना वायरस से लड़ने में दान दिया जाएगा। इससे मिलने वाली 100 फीसदी रकम गिव इंडिया के माध्यम से कोरोना वायरस फंड सेट में जाएगी।
विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान, एआर रहमान, उस्ताद जाकिर हुसैन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, ब्रायन एडम्स, गुलजार, निक जोनस जैसे दिग्गज कलाकार संगीत समारोह में भाग लिया। प्रियंका चोपड़ा जोनास, रणवीर सिंह, श्रेया घोषाल, सोनू निगम, सोफी टर्नर, जोया अख्तर और विद्या बालन भी इसका अहम हिस्सा बने।