भारतीय ध्वज के रंग में रंगा स्विट्जरलैंड का मैटरहार्न पर्वत, मोदी ने कहा, कोविड-19 के खिलाफ हम साथ हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिये विभिन्न मंत्रालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से कोरोना वायरस महामारी से उबर आयेगी।
भारतीय नयूज चैनल एबीपी न्यूज के अनुसार, स्विटजरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मोदी ने लिखा, ‘‘दुनिया कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रही है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से उबर आयेगी।’’ स्विटजरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट में कहा गया है कि, ‘‘1000 मीटर से बड़े आकार का भारतीय तिरंगा स्विटजरलैंड के जरमैट में मैटरहार्न पर्वत पर प्रदर्शित हुआ, जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों के साथ एकजुटता के लिए है। इस भावना के लिये धन्यवाद जरमैट पर्यटन।’’
प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों और मंत्रिमंडल में अपने सहयोगियों के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की, कि वे किस प्रकार से लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद का प्रयास कर रहे हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे की टीम पर गर्व है। इस महत्वपूर्ण घड़ी में वे लगातार हमारे नागरिकों की मदद कर रहे हैं।’’ इससे पहले, गोयल ने कहा कि लॉकडाउन में यात्री रेल रूकी है लेकिन रेलवे नहीं। अथक समर्पण, कठिन परिश्रम और सघन योजना के साथ रेलवे देश को आगे बढ़ा रहा है।
aXA6IDMuMjM5LjU5LjMxIA== ejasoft island