कोरोना वायरस संकट : भारत में मामले 56 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार तेज होती दिख रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में वायरस संक्रमण के 3390 मामले सामने आए.
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार तेज होती दिख रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में वायरस संक्रमण के 3390 मामले सामने आए. इसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 56342 हो गया है. इसी अवधि के दौरान 103 मौतों की भी खबर आई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1886 हो गई है. अब तक कुल 16540 लोग इस बीमारी से उबर भी आए हैं. 17 हजार से ज्यादा मामलों के साथ महाराष्ट्र कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में पहले नंबर पर है. गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से हैं.
सत्याग्रह के अनुसार, पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से अब तक दो लाख 67 हज़ार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कुल मामलों की संख्या 38 लाख से ज्यादा हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है जहां कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 75 हजार के पार पहुंच चुका है. ब्रिटेन में इस महामारी से अब तक 30,615 लोगों ने दम तोड़ा है.