भारतःकोरोना से बुरी तरह से प्रभावित 20 जिलों में तैनात होंगी केंद्रीय टीमें

केंद्र सरकार कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश के 20 जिलों में स्वास्थ्यकर्मियों की अपनी टीमें भेज रही है।
केंद्र सरकार कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश के 20 जिलों में स्वास्थ्यकर्मियों की अपनी टीमें भेज रही है। दिल्ली और अन्य नौ राज्यों में फैले इन जिलों में ये टीमें हालात से निपटने में सामने आ रही खामियों को रोकने के साथ ही क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान और निगरानी के उपायों के कार्यान्वयन में स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये टीमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, बंगाल और आंध्र प्रदेश के उन जिलों में तैनात की जाएंगी, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं।
भारतीय अखबार दैनिक जागरण ने मंत्रालय के मुताबिक लिखा है कि, इन टीमों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) और आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ के साथ ही अन्य विभागों के विशेषज्ञ शामिल हैं। ये टीम अपने सुझावों और सुधार के क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ अपनी रिपोर्ट संबंधित राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव (स्वास्थ्य) को सौंपेंगी।
एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने चयनित जिलों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में स्वास्थ्य विभागों की मदद के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात करने का फैसला किया है। इन नौ राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक इन टीमों की तैनाती में राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के साथ सहयोग करेंगे। जिन जिलों में केंद्रीय स्वास्थ्य टीमें तैनात की जा रही हैं, वे सभी रेड जोन में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 130 जिलों को रेड जोन, 284 जिलों को ऑरेंज जोन और 319 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। कोरोना के बढ़ते मामलों, दोगुना होने की दर, जांच और निगरानी के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है।