20 साल के स्टूडेंट ने किया कमाल, आलू से बनाई डिग्रेडेबल प्लास्टिक

प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहा है। चंडीगढ़ की चितकारा यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने आलू में मौजूद स्टॉर्च से प्लास्टिक जैसी एक नई चीज बनाई है
प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहा है। प्लास्टिक पदार्थों से उत्पन्न कचरे का निस्तारण काफी कठिन होता है और पृथ्वी पर प्रदूषण में भी इसका काफी अहम योगदान है, जिससे यह एक वैश्विक चिंता का विषय बन गया है।
ज़ी न्यूज़ के अनुसार, चंडीगढ़ की चितकारा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट प्रनव गोयल ने आलू में मौजूद स्टॉर्च से प्लास्टिक जैसी एक नई चीज बनाई है। यह प्लास्टिक की तरह बिल्कुल पारदर्शी है। यह दिखने और छूने में बिल्कुल प्लास्टिक जैसा ही है।
इसे आसानी से मोल्ड भी किया जा सकता है। दरअसल प्रनव ने आलू में पाए जाने वाले स्टॉर्च से एक प्रकार की थर्मोप्लास्टिक को बनाया है, जो अभी उपयोग की जा रही प्लास्टिक से बहुत ज्यादा मिलता जुलता है।