भारत में मात्र 0.33 फीसद कोरोना संक्रमित वेंटीलेटर पर, 11.3 दिन हुई डबलिंग रेट : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों में मात्र 0.33 फीसद लोग इस समय वेंटीलेटर पर हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों में मात्र 0.33 फीसद लोग इस समय वेंटीलेटर पर हैं। इसी तरह कुल सक्रिय मरीजों में मात्र 1.5 आक्सीजन पर और 2.34 आइसीयू में हैं। लायंस क्लब इंटरनेशनल के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंस से संवाद करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों के दोगुने होने की रफ्तार 11.3 दिन हो गई है।
दैनिक जागरण के अनुसार, इसी तरह कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तीन फीसद है जबकि दुनिया में यह आंकड़ा सात फीसद है। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों में 86 फीसद ऐसे मरीज थे जिन्हें डायबिटीज, तनाव, दिल और गुर्दे की बीमारियां थीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कोरोना संक्रमितों का इलाज और देखभाल बेहतर तरीके से होने के कारण स्थिति काफी नियंत्रण में है। भविष्य में स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए हमारी पूरी तैयारी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे पास आइसोलेशन बेड, वेंटीलेटर, पीपीई किट, मास्क व दवाओं का पर्याप्त प्रबंध है। देश भर में 288 सरकारी और 97 निजी लैब में कोरोना की जांच हो रही है। नमूने लेने के लिए 16 हजार केंद्र सक्रिय हैं और प्रतिदिन 60 हजार लोगों की जांच हो रही है। सरकार अब कुछ दिनों में इस क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन एक लाख करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि चूंकि कोरोना की वैक्सीन में समय लग रहा है ऐसे में शारीरिक दूरी और लॉकडाउन, सोशल वैक्सीन का काम कर रहे हैं। मेरे प्रभार क्षेत्र का विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय कुछ नए उपाय कर जांच प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने में जुटा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस महामारी से निपटने में देश की क्षमता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमने पहले भी बड़ी-बड़ी बीमारियों का सामना किया है। कोरोना से निपटने के लिए हमने निगरानी एजेंसी एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आइडीएसपी) को सक्रिय किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्यों की ओर से पीएम केयर्स फंड में 9.1 करोड़ और मुख्यमंत्रियों के कोष में 12.5 करोड़ के आर्थिक योगदान व अन्य सहायता के लिए आभार जताया। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर कोरोना से निपटने की तैयारियों और बंदोबस्त पर चर्चा की।